रविवार, 25 सितंबर 2016

पाया नहीं

जो चाहा कभी पाया नहीं,
जो पाया कभी सोचा नहीं,
जो सोचा कभी मिला नहीं,
जो मिला रास आया नहीं,
जो खोया वो याद आता है
पर
जो पाया संभाला जाता नहीं ,
क्यों
अजीब सी पहेली है ज़िन्दगी
जिसको कोई सुलझा पाता नहीं...

जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात
नहीं है,
क्योंकि,
झुकता वही है जिसमें जान होती है,
अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।

ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है!
पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो.!
दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो.!

जिंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष कोई
महान नहीं होता.!

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है;
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है; पर जो हर हाल में
खुश रहते हैं; जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।

चेहरे की हंसी से हर गम चुराओ; बहुत कुछ बोलो पर
कुछ ना छुपाओ;

खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ;

राज़ है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ।

"गुजरी हुई जिंदगी को
                   कभी याद न कर,

तकदीर मे जो लिखा है
               उसकी फर्याद न कर...

जो होगा वो होकर रहेगा,

तु कल की फिकर मे
           अपनी आज की हसी                          बर्बाद न कर...

हंस मरते हुये भी गाता है
और
      मोर नाचते हुये भी रोता है....

  ये जिंदगी का फंडा है बॉस

दुखो वाली रात
              निंद नही आती
  और
       खुशी वाली रात
                     .कौन सोता है...

ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता;
जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता;
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना;
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।

जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं :
"सांस और साथ"
सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।

जीवन का सबसे बड़ा अपराध - किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।
और
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि - किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।

जिंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।

जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है;
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।

मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता;
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।

दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है।
जैसे:
दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
सूरज - अपने लिए हररात नहीं देता।
फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मालूम है क्यों?
क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।

मांगो तो अपने रब से मांगो;
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।

कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह नहीं देनी चाहिए।
क्योंकि, कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में मायूसी पैदा करती है।

कौन देता है उम्र भर का सहारा। लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं।

अच्छा लगा तो share जरुर करे
शીर्फ़ १ मिनट लगेगा.

पानी से तस्वीर कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर वापस कहा मिलती है
कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,  I
हम तो बस इतना जानते है,
हर रिश्ता "मोती"और हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।

मंगलवार, 20 सितंबर 2016

नेकी का लिबास

तेरी नेकी का लिबास ही
तेरा बदन ढकेगा ऐ बंदे...

सुना है ऊपर वाले के घर..
कपडो की दुकान नहीं होती..

रविवार, 11 सितंबर 2016

अच्छाइया

मैं बड़ो कि इज़्जत इसलिए करता हूँ, क्यूंकि उनकी अच्छाइया मुझसे ज़्यादा है...
और छोटो से प्यार इसलिए करता हूँ क्यूंकि उनके गुनाह मुझसे कम

ताल्लुकात

ताल्लुकात बढ़ाने हैं तो
कुछ आदतें बुरी भी सीख ले गालिब

ऐब न हों.
तो लोग महफ़िलों में भी नहीं बुलाते.

वफा

हम ना रहें भी तो हमारी यादें वफा करेंगी तुम से,
ये ना समजना की तुम्हें चाहा था बस दो दिन के लिए !!

शुक्रवार, 2 सितंबर 2016

नज़्म

मैंने लिखना शुरू किया
की तुम क्या क्या हो

चाँद हो , ...नज़्म हो , ...छाँव हो
आइना हो
पता है

सबसे सुंदर क्या लिखा मैंने ?

"तुम"- बस तुम मेरी  हो

सोमवार, 29 अगस्त 2016

अमीर का कौआ

अमीर का *कौआ* भी हो तो सबको " मोर" लगता है...

गरीब जब *भूखा* होता है तो सबको *चोर*लगता है...

हथेली पर रख कर नसीब हर शख्स
मुकद्दर ढूंढता है...

सीखो उस समुन्दर से जो टकराने लिए पत्थर ढूंढता है....!!

बुधवार, 24 अगस्त 2016

सपना

मत सोच कि तेरा
सपना क्यों पूरा नही होता
    हिम्मत वालो का इरादा
        कभी अधूरा नही होता
जिस इंसान के कर्म
      अच्छे होते हैं
उसके जीवन में कभी
     अंधेरा नही होता
    

आखरी ठिकाना कहाँ हैं

गरीबी से उठा हूँ, गरीबी का दर्द जानता हूँ।
आसमाँ से ज्यादा, जमीं को जानता हूँ।

लचीला पेड़ था जो झेल गया आँधिया।
मैं मगरूर दरख्तों का हश्र जानता हूँ।

जमीं से उपर उठना आसान नहीं होता।
जिंदगी में कितना जरूरी हैं सब्र, जानता हूँ।

मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली।
छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ।

कुछ पाया पर अपना कुछ नहीं माना, क्योंकि
आखरी ठिकाना कहाँ हैं, सब जानता हूँ।।
〰〰〰〰〰〰

भाड़ में जा

हम गए थे उनको मनाने के लिए...
वो खफा अच्छे लगे तो हमने खफा ही रहने दिया
भावार्थ - कविता की इस पन्क्ति में कवि कह रहा है -
"भाड़ में जा"

मधुशाला : बिहार संस्करण

मधुशाला : बिहार संस्करण

पटना, छपरा, दरभंगा तक
सूख गया रस का प्याला।।।

हाजीपुर के केले,
पुल पर बेच रही मधुबाला।।।

घर-घर जाकर सूँघ रही है,
मित्र पुलिस अधरों का प्याला।।।

सुनिये बच्चन

मेल कराती थी पहले, अब
जेल कराती मधुशाला।।।

शनिवार, 20 अगस्त 2016

मान  बढ़ातीं   बेटिया

नाम  कमातीं  बेटियां
मान  बढ़ातीं   बेटियां
साक्षी और  सिंधु बन
धूम  मचातीं  बेटियां
राष्ट्र के माथे पर टीका
तिलक सजातीं बेटियां
वर्जना के पहाड़ तोड़
तिरंगा लहरातीं बेटियां
हम बेटों से कम कहाँ
करके दिखातीं बेटियां
विश्वास  के दीपक में
कर्म की बाती बेटियां...!!

सोमवार, 15 अगस्त 2016

दिल मिलाने को

बशीर बद्र

खुद को इतना भी मत बचाया कर,
बारिशें हो तो भीग जाया कर।

चाँद लाकर कोई नहीं देगा,
अपने चेहरे से जगमगाया कर।

दर्द हीरा है, दर्द मोती है,
दर्द आँखों से मत बहाया कर।

काम ले कुछ हसीन होंठो से,
बातों-बातों मे मुस्कुराया कर।

धूप मायूस लौट जाती है,
छत पे किसी बहाने आया कर।

कौन कहता है दिल मिलाने को,
कम-से-कम हाथ तो मिलाया कर।

रविवार, 14 अगस्त 2016

भारत माता की जय।

"परी हो तुम गुजरात की, रूप तेरा मद्रासी !

सुन्दरता कश्मीर की तुम में, सिक्किम जैसा शर्माती !!
.
खान-पान पंजाबी जैसा, बंगाली जैसी बोली !

केरल जैसी आंख तुम्हारी, है दिल तो तुम्हारा दिल्ली !!

महाराष्ट्र तुम्हारा फ़ैशन है, तो गोवा नया जमाना !

खुशबू हो तुम कर्नाटक की, बल तो तेरा हरियाणा !!

सीधी-सादी उड़ीसा जैसी, एम.पी. जैसा मुस्काना !

दुल्हन तुम राजस्थानी जैसी, त्रिपुरा जैसा इठलाना !!

झारखंड तुम्हारा आभूषण, तो मेघालय तुम्हारी बिन्दीया है !

सीना तुम्हारा यू.पी है तो, हिमाचल तुम्हारी निन्दिया है !!

कानों का कुंडल छत्तीसगढ़, तो मिज़ोरम तुम्हारी पायल है

बिहार गले का हार तुम्हारा,
तो आसाम तुम्हारा आंचल है !!

नागालैंड- आन्ध्र दो हाथ तुम्हारे, तो ज़ुल्फ़ तुम्हारा अरुणाचल है !

नाम तुम्हारा भारत माता,
तो पवित्र तुम्हारा उत्तरांचल है !!

सागर है परिधान तुम्हारा,
तिल जैसे है दमन-द्वीव !

मोहित हो जाता है सारा जग,
रहती हो तुम कितनी सजीव !!

अंडमान और निकोबार द्वीप,
पुष्पों का गुच्छ तेरे बालों में !

झिल-मिल, झिल-मिल से लक्षद्वीप, जो चमक रहे तेरे गालों में !!

ताज तुम्हारा हिमालय है,
तो गंगा पखारती चरण तेरे !

कोटि-कोटि हम भारत वासियों का,

स्वीकारो तुम नमन मेरे !!
जय हो।

भारत माता की जय।
                                           

सोमवार, 8 अगस्त 2016

अगर बिकी तेरी दोस्ती

अगर बिकी तेरी *दोस्ती
तो पहले *ख़रीददार* हम होंगे ...

तुझे ख़बर न होगी तेरी *क़ीमत
पर तुझे पाकर सबसे *अमीर* हम होंगे

दोस्त साथ हो तो रोने में भी *शान है
दोस्त ना हो तो *महफिल भी *श्मशान है

सारा खेल दोस्ती का है ऐ मेरे *दोस्त
वरना *जनाजा और बारात एक ही समान है

सारे दोस्तो को समर्पित

कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

मै यादों का किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

मै गुजरे पल को सोचूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से.
मै देर रात तक जागूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी

किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही
कोई पढने में डूबा है, कोई पढाने मे

सारे यार गुम हो गये हैं
"तू" से "तुम" और "आप" हो गये है

मै गुजरे पल को सोचूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

धीरे धीरे उम्र कट जाती है,
जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,
कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है
और कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है ...

- किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते,
फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते ...
- जी लो इन पलों को हस के दोस्त,
फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते ...

आपका स्नेहाकांक्षी
सरदार सिंह सांदू

शनिवार, 6 अगस्त 2016

इश्क

नींद आने की दवाईयां हजार है...

ना आने के लिए ,
इश्क काफी है....

हाथ

"छोटे आदमी" का "हाथ" पकड़कर रखिये.. हुजूर...

"बडे आदमी" का "पांव" पकड़ने की जरूरत नही पडेगी...

उसूल

भले ही उसूल हमेशा खुद से ऊपर रखना ..

पर रिश्तो में जरा झुकने का जिगर रखना.....

शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

जीवन में एक सितारा था

जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अम्बर के आनन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फिर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अम्बर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में वह था एक कुसुम
थे उसपर नित्य निछावर तुम
वह सूख गया तो सूख गया
मधुवन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियाँ
मुर्झाई कितनी वल्लरियाँ
जो मुर्झाई फिर कहाँ खिली
पर बोलो सूखे फूलों पर
कब मधुवन शोर मचाता है
जो बीत गई सो बात गई

धीरे धीरे उम्र कट जाती हैं!


"धीरे धीरे उम्र कट जाती हैं!
"जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है!
"कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है!
"और कभी यादों के सहारे जिंदगी
कट जाती है!
"किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते!
"फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते!
"जी लो इन पलों को हंस के दोस्त!
"फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं
आते!!

शनिवार, 11 जून 2016

नफ़रतो के इस दौर मे

नफ़रतो के इस दौर मे चार लोगो से रिश्ता बना के रखना, सुना है
लाश को कब्र तक दौलत नहीं ले जाती ! ☝

गुरुवार, 9 जून 2016

तोहफे में मत गुलाब लेकर आना

ऐसी गरमी के लिए ही

शायर ने लिखा था ........

तोहफे में मत गुलाब लेकर आना
कबर पे मत चिराग लेकर आना
बहुत प्यास है बरसो से ऐ दोस्त
जब आना तो....
एक किंगफ़िशर
और दो ग्लास लेकर आना....

बुधवार, 8 जून 2016

जिंदादिली

*चलो जिंदगी को जिंदादिली से
जीने के लिये
एक छोटा सा उसूल बनाते है*,

*रोज कुछ अच्छा याद रखते है*

*और कुछ बुरा भूल जाते है*

सोमवार, 6 जून 2016

इंतज़ार

इंतज़ार मत कीजिये सही समय कभी नही आता है
इसे तो हमे खुद अपने बल पर ही बनाना पड़ता है
किसी अच्छे इंसान से हद से ज्यादा बुरा सुलूक मत करो
क्यूंकि सुन्दर काच टूटता है तो धारदार हथियार बन जाता हैं।

रविवार, 5 जून 2016

चलते रहे कदम

"चलते रहे कदम दोस्तों
               किनारा जरुर मिलेगा ।
अन्धकार से लड़ते रहे
               सवेरा जरुर खिलेगा ।
जब ठान लिया मंजिल पर जाना
               रास्ता जरुर मिलेगा ।
ए राही न थक, चल..
          एक दिन वक्त का पहिया  जरुर फिरेगा।"

शनिवार, 4 जून 2016

बिकती है ना ख़ुशी कहीं

"बिकती है ना ख़ुशी कहीं,
ना कहीं गम बिकता है

लोग गलतफहमी में हैं,
कि शायद कहीं मरहम बिकता है.....

इंसान ख्वाइशों से बंधा हुआ,
एक जिद्दी परिंदा है....

उम्मीदों से ही घायल है
उम्मीदों पर ही जिंदा है"...!!

बुधवार, 1 जून 2016

मुश्किलें

Super line..

मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों
के हिस्से में ही आती हैं...!!
क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन
तरीके से अंजाम देने की ताकत
रखते हैं..!!

"रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा;
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा..!
थक कर ना बैठ ए मंजिल के
मुसाफ़िर;
मंजिल भी मिलेगी और
जीने का मजा भी आयेगा...!!"

बुधवार, 18 मई 2016

धूल की फ़ितरत

कल तक उड़ती थी जो मुँह तक, आज वो पैरों से लिपट गई,,
.

चंद बूँदे क्या बरसीं बरसात की, धूल की फ़ितरत ही बदल गई...

तमन्नाओं का गुलदस्ता

ये जिदंगी तमन्नाओं का गुलदस्ता ही तो हैं.....

कुछ महकती हैं ,कुछ मुरझाती हैं और कुछ चुभ जाती हैं....!

सोमवार, 16 मई 2016

कभी खुद डॉन बन गए कभी उन्हें बॉस बना दिया..

अपनी गृहस्थी को कुछ इस तरह बचा लिया
कभी आँखें दिखा दी कभी सर झुका लिया

आपसी नाराज़गी को लम्बा चलने ही न दिया
कभी  वो  हंस पड़े  कभी मैं मुस्करा दिया

रूठ कर बैठे  रहने से  घर भला कहाँ चलते हैं
कभी उन्होंने गुदगुदा दिया कभी मैंने मना लिया

खाने पीने  पे  विवाद कभी होने  ही  न दिया
कभी गरम खा ली कभी बासी से काम चला लिया

मीया हो या बीबी महत्व में कोई भी कम नहीं
कभी खुद डॉन बन गए कभी उन्हें बॉस बना दिया..

बुधवार, 11 मई 2016

मैंने दहेज़ नहीं माँगा

“मैंने दहेज़ नहीं माँगा”

 

साहब मैं थाने नहीं आउंगा,

अपने इस घर से कहीं नहीं जाउंगा,

माना पत्नी से थोडा मन मुटाव था,

सोच में अन्तर और विचारों में खिंचाव था,

पर यकीन मानिए साहब, “मैंने दहेज़ नहीं माँगा”

 

मानता हूँ कानून आज पत्नी के पास है,

महिलाओं का समाज में हो रहा विकास है।

चाहत मेरी भी बस ये थी कि माँ बाप का सम्मान हो,

उन्हें भी समझे माता पिता, न कभी उनका अपमान हो।

पर अब क्या फायदा, जब टूट ही गया हर रिश्ते का धागा,

यकीन मानिए साहब, “मैंने दहेज़ नहीं माँगा”

 

परिवार के साथ रहना इसे पसंन्द नहीं,

कहती यहाँ कोई रस, कोई आनन्द नही,

मुझे ले चलो इस घर से दूर, किसी किराए के आशियाने में,

कुछ नहीं रखा माँ बाप पर प्यार बरसाने में,

हाँ छोड़ दो, छोड़ दो इस माँ बाप के प्यार को,

नहीं मांने तो याद रखोगे मेरी मार को,

बस बूढ़े माता पिता का ही मोह, न छोड़ पाया मैं अभागा,

यकींन मानिए साहब, “मैंने दहेज़ नहीं माँगा”

 

फिर शुरू हुआ वाद विवाद माँ बाप से अलग होने का,

शायद समय आ गया था, चैन और सुकून खोने का,

एक दिन साफ़ मैंने पत्नी को मना कर दिया,

न रहुगा माँ बाप के बिना ये उसके दिमाग में भर दिया।

बस मुझसे लड़ कर मोहतरमा मायके जा पहुंची,

2 दिन बाद ही पत्नी के घर से मुझे धमकी आ पहुंची,

माँ बाप से हो जा अलग, नहीं सबक सीखा देगे,

क्या होता है दहेज़ कानून तुझे इसका असर दिखा देगें।

परिणाम जानते हुए भी हर धमकी को गले में टांगा,

यकींन माँनिये साहब, “मैंने दहेज़ नहीं माँगा”

 

जो कहा था बीवी ने, आखिरकार वो कर दिखाया,

झगड़ा किसी और बात पर था, पर उसने दहेज़ का नाटक रचाया।

बस पुलिस थाने से एक दिन मुझे फ़ोन आया,

क्यों बे, पत्नी से दहेज़ मांगता है, ये कह के मुझे धमकाया।

माता पिता भाई बहिन जीजा सभी के रिपोर्ट में नाम थे,

घर में सब हैरान, सब परेशान थे,

अब अकेले बैठ कर सोचता हूँ, वो क्यों ज़िन्दगी में आई थी,

मैंने भी तो उसके प्रति हर ज़िम्मेदारी निभाई थी।

आखिरकार तमका मिला हमे दहेज़ लोभी होने का,

कोई फायदा न हुआ मीठे मीठे सपने सजोने का।

बुलाने पर थाने आया हूँ, छूप कर कहीं नहीं भागा,

लेकिन यकींन मानिए साहब, “मैंने दहेज़ नहीं माँगा”

झूठे दहेज के मुकदमों के कारण, पुरुष के दर्द से ओतप्रोत एक मार्मिक कृति…

शुक्रवार, 6 मई 2016

हल्दी तुम्हारे नाम की


देह मेरी ,
हल्दी तुम्हारे नाम की ।
हथेली मेरी ,
मेहंदी तुम्हारे नाम की ।
सिर मेरा ,
चुनरी तुम्हारे नाम की ।
मांग मेरी ,
सिन्दूर तुम्हारे नाम का ।
माथा मेरा ,
बिंदिया तुम्हारे नाम की ।
नाक मेरी ,
नथनी तुम्हारे नाम की ।
गला मेरा ,
मंगलसूत्र तुम्हारे नाम का ।
कलाई मेरी ,
चूड़ियाँ तुम्हारे नाम की ।
पाँव मेरे ,
महावर तुम्हारे नाम की ।
उंगलियाँ मेरी ,
बिछुए तुम्हारे नाम के ।
बड़ों की चरण-वंदना
मै करूँ ,
और 'सदा-सुहागन' का आशीष
तुम्हारे नाम का ।
और तो और -
करवाचौथ/बड़मावस के व्रत भी
तुम्हारे नाम के ।
यहाँ तक कि
कोख मेरी/ खून मेरा/ दूध मेरा,
और बच्चा ?
बच्चा तुम्हारे नाम का ।
घर के दरवाज़े पर लगी
'नेम-प्लेट' तुम्हारे नाम की ।
और तो और -
मेरे अपने नाम के सम्मुख
लिखा गोत्र भी मेरा नहीं,
तुम्हारे नाम का ।
सब कुछ तो
तुम्हारे नाम का...
Namrata se puchti hu?
आखिर तुम्हारे पास...
क्या है मेरे नाम का?
एक लड़की ससुराल चली गई।
कल की लड़की आज बहु बन गई.
कल तक मौज करती लड़की,
अब ससुराल की सेवा करना सीख गई.
कल तक तो टीशर्ट और जीन्स पहनती लड़की,
आज साड़ी पहनना सीख गई.
पिहर में जैसे बहती नदी,
आज ससुराल की नीर बन गई.
रोज मजे से पैसे खर्च करती लड़की,
आज साग-सब्जी का भाव करना सीख गई.
कल तक FULL SPEED स्कुटी चलाती लड़की,
आज BIKE के पीछे बैठना सीख गई.
कल तक तो तीन वक्त पूरा खाना खाती लड़की,
आज ससुराल में तीन वक्त
का खाना बनाना सीख गई.
हमेशा जिद करती लड़की,
आज पति को पूछना सीख गई.
कल तक तो मम्मी से काम करवाती लड़की,
आज सासुमां के काम करना सीख गई.
कल तक भाई-बहन के साथ
झगड़ा करती लड़की,
आज ननद का मान करना सीख गई.
कल तक तो भाभी के साथ मजाक करती लड़की,
आज जेठानी का आदर करना सीख गई.
पिता की आँख का पानी,
ससुर के ग्लास का पानी बन गई.
फिर लोग कहते हैं कि बेटी ससुराल जाना सीख
गई.
(यह बलिदान केवल लड़की ही कर
सकती है,इसिलिए हमेशा लड़की की झोली
वात्सल्य से भरी रखना...)
बात निकली है तो दूर तक जानी चाहिये!!!
शेयर जरुर करें और लड़कियो को सम्मान दे!
Salute to all girls
send to 3 groups and see the magic sab locks khul jayenge..

सोमवार, 2 मई 2016

जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,

जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,
दरख्तों तुम्हारा इम्तहान बाकी है...!

वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं,
उन्हीं की आँखों में अब तक ईमान बाकी है..!!

बादलों अब तो बरस जाओ सूखी जमीनों पर,
किसी का मकान गिरवी है और किसी  का लगान बाकी है...!!!  www.sherkavi.blogspot.in

POET Vs DOCTOR

POET Vs DOCTOR
Poet: Jhuki jhuki Palkein
Dr: Ptosis
Poet: Gulabi Aankhein
Dr: Conjunctivitis
Poet: Tirchi Nazar
Dr: Squint
Poet: Khamosh se lab
Dr: Aphasia
Poet: Gulabi Gaal
Dr: Acne Rosacea
Poet: Kapkapate hath
Dr: Parkinson's
Poet: Chand sa chehra
Dr: Cushing's Syndrome
Poet: Kaala Til
Dr: Melanoma
Poet: Har Taraf Ussi Ka Chehra
Dr: Visual Hallucination
MORAL: Beauty is Deceptive, "Full of Diseases!"

गरमी आई

गरमी आई गजबरी. न्हाणो निरमल नीर।
श्रीफल पीणो सांझरो.साजो रहे शरीर।।


गुरुवार, 28 अप्रैल 2016

पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट! - हास्य कविता .........

पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट!
हास्य कविता .........

एक दिन दफ्तर से घर आते हुए पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट हो गयी 
और जो बीवी से मिलने की जल्दी थी वह ज़रा से लेट हो गयी;

जाते ही बीवी ने आँखे दिखाई -आदतानुसार हम पर चिल्लाई;

तुम क्या समझते हो मुझे नहीं है किसी बात का इल्म;
जरुर देख रहे होगे तुम सक्रेटरी के साथ कोई फिल्म;

मैंने कहा - अरी पगली, घर आते हे ऐसे झिडकियां मत दिया कर;
कभी तो छोड़ दे, मुझ बेचारे पर इस तरह शक मत किया कर;

पत्नी फिर तेज होकर बोली - मुझे बेवकूफ बना रहे हो;
6 बजे दफ्तर बंद होता है और तुम 10 बजे आ रहे हो;

मैंने कहा अब छोड़ यह धुन - 
मेरी बात ज़रा ध्यान से सुन;

एक आदमी का एक हज़ार का नोट खो गया था;
और वह उसे ढूंढने के जिद्द पर अड़ा था;
पत्नी बोली, तो तुम उसकी मदद कर रहे थे;
मैंने कहा , नहीं रे पगली मै ही तो उस पर खड़ा था;

सुनते ही पत्नी हो गयी लोट-पोट;
और बोली कहाँ है वह हज़ार का नोट;
मैंने कहा बाकी तो खर्च हो गया यह लो सौ रुपये का नोट ;

वह बोली क्या सब खा गए बाकी के 900 कहाँ गए;

मैंने कहा : असल में जब उस नोट के ऊपर मै खडा था;
तो एक लडकी की निगाह में उसी वक़्त मेरा पैर पडा था;

कही वह कुछ बक ना दे इसलिए वह लडकी मनानी पडी;
उसे उसी के पसंद के पिक्चर हाल में फिल्म दिखानी पडी;

फिर उसे एक बढ़िया से रेस्टोरेन्ट में खाना खिलाना पड़ा;
और फिर उसे अपनी बाइक से घर भी छोड़कर आना पड़ा;

तब कहीं जाकर तुम्हारे लिए सौ रुपये बचा पाया हूँ;
यूँ समझो जानू तुम्हारे लिए पानी पुरी का इंतजाम कर लाया हूँ;

अब तो बीवी रजामंद थी - क्यूंकि पानी पुरी उसे बेहद पसंद थी;

तुरंत मुस्कुराकर बोली : मै भी कितनी पागल हूँ इतनी देर से ऐसे ही बक बक किये जा रही थी;

सच में आप मेरा कितना ख़याल रखते है और मै हूँ कि आप पर शक किये जा रही थी!

सभी शादी शुदा लोगो को सप्रेम भेंट (पी.के.)

मंगलवार, 26 अप्रैल 2016

शब्द संभाले बोलिए

“शब्द संभाले बोलिए, शब्द के हाथ न पावं!
“एक शब्द करे औषधि, एक शब्द करे घाव!

“शब्द सम्भाले बोलियेे, शब्द खीँचते ध्यान!
“शब्द मन घायल करेँ, शब्द बढाते मान!

“शब्द मुँह से छूट गया, शब्द न वापस आय..
“शब्द जो हो प्यार भरा, शब्द ही मन मेँ समाएँ!

“शब्द मेँ है भाव रंग का, शब्द है मान महान!
“शब्द जीवन रुप है, शब्द ही दुनिया जहान!

“शब्द ही कटुता रोप देँ, शब्द ही बैर हटाएं!
“शब्द जोङ देँ टूटे मन, शब्द ही प्यार बढाएं

www.atozsms.weebly.com

शनिवार, 23 अप्रैल 2016

शब्द संभाले बोलिए

“शब्द संभाले बोलिए, शब्द के हाथ न पावं!
“एक शब्द करे औषधि, एक शब्द करे घाव!

“शब्द सम्भाले बोलियेे, शब्द खीँचते ध्यान!
“शब्द मन घायल करेँ, शब्द बढाते मान!

“शब्द मुँह से छूट गया, शब्द न वापस आय..
“शब्द जो हो प्यार भरा, शब्द ही मन मेँ समाएँ!

“शब्द मेँ है भाव रंग का, शब्द है मान महान!
“शब्द जीवन रुप है, शब्द ही दुनिया जहान!

“शब्द ही कटुता रोप देँ, शब्द ही बैर हटाएं!
“शब्द जोङ देँ टूटे मन, शब्द ही प्यार बढाएं

www.atozsms.weebly.com

बुधवार, 20 अप्रैल 2016

शिकवा

यह और बात है कि मैं शिकवा न कर सकूँ
लेकिन तेरी निगाह को पहचानता हूँ मैं................
बात मुकद्दर पे आ के रह गयी वरना
कोई कसर तो नहीं छोडी थी तुझे उसको चाहने में.............
कुछ सामान है तेरा जो परेशान करता है
इक याद
इक इंतज़ार
कुछ बे रूख़ी................
तेरे बिन जीना है ऐसे,
दिल धड़का ना हो जैसे.........❤
वो मेरे पास से गुजरा न दिल धड़का न लब लरजे
क़यामत है ख़ामोशी से क़यामत का गुजर जाना.................
भरोसा जितना कीमती होता है
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है.................
आज खुदा ने फिर पूछा
तेरा हँसता चेहरा उदास क्यों है
तेरी आँखों में प्यास क्यों है
जिसके पास तेरे लिए वक़्त नही
वही तेरे लिए ख़ास क्यों है......................
चलो चलते है उस जहाँ में
जहाँ रिश्तों का नाम नहीं पूछा जाता
धडकनों पर कोई बंदिश नहीं
ख्वाबों पर कोई इलज़ाम नहीं दिया जाता................
जाने क्यूँ महसूस हो रहा है~
कि मुझ़े महसूस कर रहे हो तुम...............
.