ऐसी गरमी के लिए ही
शायर ने लिखा था ........
तोहफे में मत गुलाब लेकर आना
कबर पे मत चिराग लेकर आना
बहुत प्यास है बरसो से ऐ दोस्त
जब आना तो....
एक किंगफ़िशर
और दो ग्लास लेकर आना....
उर्दू मेंशायर शायरी, गम की शायरी, जुदाई की शायरी, प्यार में बेवफाई की शायरी, बेवफा सनम , मोहब्बत की शायरी, दर्द भरी शायरी, गर्लफ्रेंड पर शायरी, तारीफ में शायरी
ऐसी गरमी के लिए ही
शायर ने लिखा था ........
तोहफे में मत गुलाब लेकर आना
कबर पे मत चिराग लेकर आना
बहुत प्यास है बरसो से ऐ दोस्त
जब आना तो....
एक किंगफ़िशर
और दो ग्लास लेकर आना....
*चलो जिंदगी को जिंदादिली से
जीने के लिये
एक छोटा सा उसूल बनाते है*,
*रोज कुछ अच्छा याद रखते है*
*और कुछ बुरा भूल जाते है*
इंतज़ार मत कीजिये सही समय कभी नही आता है
इसे तो हमे खुद अपने बल पर ही बनाना पड़ता है
किसी अच्छे इंसान से हद से ज्यादा बुरा सुलूक मत करो
क्यूंकि सुन्दर काच टूटता है तो धारदार हथियार बन जाता हैं।
"चलते रहे कदम दोस्तों
किनारा जरुर मिलेगा ।
अन्धकार से लड़ते रहे
सवेरा जरुर खिलेगा ।
जब ठान लिया मंजिल पर जाना
रास्ता जरुर मिलेगा ।
ए राही न थक, चल..
एक दिन वक्त का पहिया जरुर फिरेगा।"
"बिकती है ना ख़ुशी कहीं,
ना कहीं गम बिकता है
लोग गलतफहमी में हैं,
कि शायद कहीं मरहम बिकता है.....
इंसान ख्वाइशों से बंधा हुआ,
एक जिद्दी परिंदा है....
उम्मीदों से ही घायल है
उम्मीदों पर ही जिंदा है"...!!
Super line..
मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों
के हिस्से में ही आती हैं...!!
क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन
तरीके से अंजाम देने की ताकत
रखते हैं..!!
"रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा;
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा..!
थक कर ना बैठ ए मंजिल के
मुसाफ़िर;
मंजिल भी मिलेगी और
जीने का मजा भी आयेगा...!!"
कल तक उड़ती थी जो मुँह तक, आज वो पैरों से लिपट गई,,
.
चंद बूँदे क्या बरसीं बरसात की, धूल की फ़ितरत ही बदल गई...